क्या आपको पता है 108 बार मंत्र का जाप करने का कारण?

Sneha Aggarwal
May 02, 2024

108 मनके

हिंदू माला में 108 मनके पाए जाते हैं. इसके साथ ही गुरु मनका भी होता है, जिसके चारो और 108 मनके घूमते हैं.

सामंजस्य

कहते हैं कि किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करने से ब्रह्मांड की वाइब्रेशन के साथ सामंजस्य बनता है.

वैदिक संस्कृति

वैदिक संस्कृति के फेमस गणितज्ञों ने 108 को चिर उपस्थिति को पूर्णता के रूप में देखा है.

सूर्य और चंद्रमा

सूर्य और चंद्रमा का धरती से प्राकतिक अंतर का व्यास 108 गुना है.

ह्रदय चक्र

कहते हैं कि ह्रदय चक्र को आकार देने के लिए 108 ऊर्जा रेखाओं का संयोजन होता है.

ॐ का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे क्राउन चक्र खोलने में सहायता मिलती है.

पवित्र

हिंदू धर्म में मंत्रों का काफी महत्व है और इन्हें काफी पवित्र माना गया है.

जन्म

कहा जाता है कि मंत्रों को जन्म 3 हजार साल पहले भारत में हुआ था.

संस्कृत

मंत्रों की रचना वैदिक संस्कृत में की गई थी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story