राजस्थान का वो फूल, जो कर दे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

Sneha Aggarwal
May 19, 2024

जलवायु

राजस्थान अपनी जलवायु के लिए काफी फेमस हैं.

औषधी गुण

यहां पर उगने वाले हर एक पेड़-पौधों में औषधी गुण पाया जाता है.

फोग

ऐसा ही एक झाड़ी है, जिसका नाम फोग है.

फायदेमंद

इसकी जड़ से लेकर फूल और टहनियों सभी काफी फायदेमंद है.

फेमस

फोग के फूल 'फोगल' रायता बहुत फेमस है.

लू

फोग के फूलों के बने रायता तासीर में ठंडा होता है, जो लू से बचाता है.

पानी की कमी

साथ ही इससे पानी की कमी भी नहीं आती है.

जड़ें मजबूत

इसके अलावा फोग की जड़ें बहुत गहरी होती हैं, जो रेगिस्तान में धोरों को बांधने का काम करती है.

मिट्टी की उर्वरता

फोगल की पत्तियां टूट-टूट कर गिरती हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story