राजस्थान में घूमने की वो जगह, गर्मी में मिलेगा सर्दी का मजा

Sneha Aggarwal
May 26, 2024

राजस्थान का कश्मीर

उदयपुर को 'राजस्थान का कश्मीर' कहा जाता है. इसके अलावा इसे 'झीलों का शहर' भी कहते हैं.

पिछोला झील

उदयपुर में आप गर्मी के मौसम में पिछोला झील घूमने आ सकते हैं, यह एक ठंडी जगह है.

नक्की झील

माउंट आबू की नक्की झील भी एक ठंडी जगह है, जहां आप पिकनिक पर जा सकते हैं.

बोटिंग

माउंट आबू की नक्की झील पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं.

सनसेट पॉइंट

अगर आपर सूर्यास्त का मजा लेना चाहते हैं, तो माउंट आबू के सनसेट पॉइंट पर जा सकते हैं.

स्वर्ग

शाम के समय गर्मी के दिनों में यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं लगता है.

सिलीसेढ़ झील

अलवर की सिलीसेढ़ झील पर पार्टनर के साथ बैठकर रोमांटिक पल बिता सकते हैं.

करण अर्जुन

इस झील पर मशहूर 'करण अर्जुन' फिल्म की शूटिंग की गई थी.

फतेह सागर झील

राजस्थान की फतेह सागर झील पर जाकर आपको शांति का अनुभव होगा.

फूलों की प्रदर्शनी

यहां आप कई तरह की फूलों की प्रदर्शनियों को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story