राजस्थान की एक ऐसी बावड़ी, जिसको भूत-प्रेतों ने बनाया

Sneha Aggarwal
Apr 24, 2024

दौसा

राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गांव में ये बावड़ी है, जिसको चांद बावड़ी कहते हैं.

बड़ी

चांद बावड़ी दुनिया की सबसे बड़ी बावड़ी है.

नाम

इस बावड़ी का नाम यहां के शासक राजा चंदा के नाम पर रखा गया है.

राजा चांद

पौराणिक कहानियों के मुताबिक, आभानेरी गांव को राजा चांद से बसाया था.

निर्माण

साथ ही कहा जाता है कि चांद बावड़ी का निर्माण भूतों ने किया था.

13 मंजिल

चांद बावड़ी 13 मंजिला की है, जो 100 फीट से भी ज्यादा गहरी है.

भूलभुलैया

चांद बावड़ी को भूलभुलैया भी कहा जाता है.

सीढियां

इस बावड़ी में करीब 3500 सीढियां हैं.

गुप्त सुरंग

इस बावड़ी में एक गुप्त सुरंग है, जिसके चलते इसे धेरे उजाले की बावड़ी भी कहते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story