सपने में खुद को मरते देखने का क्या है मतलब, स्वप्न शास्त्र से समझें संकेत

Pragati Awasthi
Apr 25, 2024

स्वप्न शास्त्र

दिन में सपने देखना अच्छी बात ना सही लेकिन रात में सपने लगभग सभी लोगों को आते हैं. कभी ये सपने अच्छे होते हैं तो कभी बेहद बुरे.

बुरे सपने

ऐसे सपने जो आपको डरा कर जगा दें या परेशान कर दें बुरे सपने होते हैं.

खुद की मौत

अगर आपने सपने में खुद को मरते देखा है तो इसका क्या अर्थ निकाला जा सकता है.

शुभ संकेत

स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर आपने खुद को मरते देखा है तो ये शुभ संकेत है.

आयु बढ़ गयी है

इस सपने का अर्थ है कि आपकी आयु बढ़ी है और कोई मुसीबत टल गयी है.

गुड न्यूज

खुद को सपने में मरते देखने का अर्थ है कि आपको कोई गुड न्यूज मिलने वाली है.

रिश्तेदार की मौत देखना

सपने में परिवार के किसी सदस्य की मौत दिखना नए काम की शुरुआत का संकेत है.

रोना

सपने में खुद को रोते देखने का मतलब है कि आपकी कोई योजना पूरी होने वाली है.

प्रमोशन पक्का

सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखने का मतलब है कि आपका प्रमोशन पास है.

बीमार

सपने में खुद को बीमार देखने का अर्थ करियर और बिजनेस में तरक्की से हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेखा सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story