सिर्फ 5 साल में बीजेपी की ये 'राजकुमारी' बन गई अरबपति

Chanchal Kumari
Nov 08, 2023

रॉयल परिवार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने रॉयल परिवार से सिद्धि कुमारी को मैदान में उतारा गया है. जो बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक है.

बीकानेर पूर्व विधायक

पूर्व राजपरिवार की सदस्य और बीकानेर पूर्व क्षेत्र की तीन बार से विधायक रह चुकी सिद्धि कुमारी के बारे में चौकाने वाला हलफनामा सामने आई है.

पूर्व बीजेपी उम्मीदवार

बीकानेर की पूर्व बीजेपी उम्मीदवार सिद्धि कुमारी को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है.

करोड़पति से अरबपति

सिद्धि कुमारी पांच साल में करोड़पति से अरबपति बन गई है.

साल 2018

2018 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 8.89 करोड़ थी. जो ईस बार बढ़कर 1.11 अरब रुपय हो गई.

संपत्ति का बंटवारा

राजघराने की पर्व महारानी और सिद्धि कुमारी की दादी सुसीला कुमारी की मौत के बाद बटवारे में एक बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी को दिया गया था.

इजाफा

जिससे सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति में पांच साल में 95 करोड़ से ज्‍यादा का इजाफा हुआ.

तीन आवासीन भवन

सिद्धि कुमारी के पास तीन आवासीन भवन, 34 करोड़ रुपए का करणी भवन पैलेस, मुम्‍बई में जगमोहनदास मार्ग पर 27 करोड़ का फ्लैट और दिल्‍ली की डिफेंस कॉलोनी में 1 करोड़ 24 लाख रुपए का फ्लैट भी है.

संग्रहालय भी शामिल है.

इनकी पुशतैनी संपत्ति में जेवरात 3 करोड़ 67 लाख प्रचीन संग्रहालय भी शामिल है.

संपत्ति

सिद्धि कुमारी के हलफनामें 2023 में बताया गया है कि इनके पास 30 लाख रुपए नकदी, 16 करोड़ 52 लाख की चल संपत्ति में एफडी, शेयर, जेवरात और बैंक जमा शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story