राजस्थान के किसान ये छोटी सी चीज उगाकर बन रहे लखपति

Sneha Aggarwal
May 25, 2024

कमाई

भरतपुर के कुछ किसान मिर्ची की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.

खेती

किसान इन दिनों ईगल मिर्च की खेती कर रहे हैं.

साइज

ईगल मिर्च का स्वाद तीखा और साइज छोटा होता है.

देश-विदेश

ईगल मिर्च की डिमांड राजस्थान के साथ देश-विदेश तक हो रही है.

डिमांड

इसके अलावा इसकी डिमांड बड़ी-बड़ी सिटी होटल, रेस्टोरेंट में भी खूब होती है.

तीखी और झन्नाटेदार

ईगल मिर्च खासियत यह है कि इसका साइज छोटी होता है, लेकिन खाने में तीखी और झन्नाटेदार होती है.

सप्लाई

इस मिर्च की सप्लाई जयपुर, आगरा, भरतपुर, लखनऊ, दिल्ली में की जाती है.

सावधानी

इस मिर्ची को मजदूरों से बड़ी सावधानी से तुड़वाया जाता है और मंडी भेजी जाती हैं.

40 से 50 रुपये किलो

किसानों का कहना है कि इस मिर्ची का यहां की मंडी में भाव लगभग 40 से 50 रुपये किलो है.

दो से ढाई लाख रुपये

किसान बताते हैं कि इस मिर्च की खेती से सालाना लगभग दो से ढाई लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story