आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें

May 25, 2024

बारां

अंता तहसीलदार ने दबंगों के कब्जे से 12 बीघा भूमि का अवैध अतिक्रमण हटाया. 10 वर्षों से दबंगों ने कब्जा कर रखा था.

राजसमंद

एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक ने थानों का औचक निरीक्षण किया. थानों का औचक निरीक्षण कर थानाधिकारियों और जवानों से संवाद की.

चित्तौड़गढ़

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि देश के प्रत्येक क्षेत्र से एक ही आवाज आ रही है अबकी बार चार सौ पार

जैसलमेर

एटीएम कार्ड बदलकर दो ठगों ने पच्चीस हजार रुपए निकाले. ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर

रमाडा होटल के मेनारी क्लब पर पुलिस ने छापा मारा. सुबह 4 बजे तक पुलिस की रेड चली. स्थानीय थाना आदर्श नगर को रेड की सूचना नहीं दी गई.

रामगंजमंडी में रोसली में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर शव को बाहर निकालाकर जांच शुरू की.

अलवर

कठूमर कस्बा स्थित मसारी रोड पर नवनिर्मित दुकानों के निर्माण कार्य के लिए मजदूरी करने आए एक युवक की अचानक मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार हृदय घात की संभावना जताई गई.

प्रतापगढ़

धरियावद प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर जंगल में रात को भीषण आग लग गई. हवा की गति के साथ आग की लपटें कई किलोमीटर तक जंगल में फैल गई.

सीकर

नीमकाथाना में आपदा प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इसके लिए सतत कार्यशील रहने की प्रतिबद्धता दोहराई.

पाली

सोजत एवं मारवाड़ क्षेत्र के अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

भीलवाड़ा

जिले के हताड़ गांव में चंबल का पानी नहीं मिलने पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. 6 महीने हो गए कनेक्शन किए हुए लेकिन एक भी दिन पानी नहीं आया.

भीलवाड़ा

बिजौलियां के कास्या गांव में शिकार और पानी की तलाश में भटका एक पेंथर आबादी क्षेत्र में घुस आया. जिसके बाद गांव के दो युवक ने हिम्मत दिखाकर पैंथर के पैर बांध दिए.

जयपुर

SMS अस्पताल में मरीजों की भीड़ धनवंतरी ऑर्थो ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. मरीजों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बुलाई गई.

खैरथल

टपूकड़ा उपखंड कार्यलय के सामने एसडीएम ऑफिस के सामने निर्माण को नगरपालिका ने रुकवाया. अवैध निर्माण का आरोप लगाया.

VIEW ALL

Read Next Story