(महाविद्यालय/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं
4-मनरेगा
के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाली महिला मुखिया
5-इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 - 23 ) पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया
कैसे मिलेगा स्मार्ट फोन
इसके लिए ये रहेगी प्रक्रिया-छह जोन से गुजरना होगा
शिविर में सबसे पहले
IGSY पोर्टल पर लाभार्थी का ई-KYC किया जाएगा। KYC होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा.
इसके बाद
लाभार्थी के पैन कार्ड का डिटेल IGSY पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे।
लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चयन करेगा. इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा.
इस सब के बाद
भरे हुए फॉर्म को लेकर लाभार्थी अगले काउंटर पर जाएगा, जहां भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर IGSY पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे.
यह प्रक्रिया पूरी होते ही
लाभार्थी के जनआधार ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. जिससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदेगा.
जनआधार ई-वॉलेट
में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये और 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये ट्रांसफर होंगे.
राज्य सरकार द्वारा
अप्रैल 2024 और अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपये ट्रांसफर होंगे