राजस्थान का ऐसा मंदिर,जहां 'खोले' में बसे हैं हनुमान जी

Anuj Singh
Apr 19, 2024

हनुमान जयंती

23 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जायेगा.

अलग-अलग रूप

देश में अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग रूपों में हनुमान जी बसे हुए है.

प्रसिद्ध

राजस्थान में हनुमान जी के 5 प्रसिद्ध मंदिर है.

इतिहास

इन सभी मंदिरों का इतिहास भी सदियों पुराना है.

खोले के हनुमान जी

राजस्थान के जयपुर में 2 किलोमीटर की दूरी पर खोले के हनुमान जी का मंदिर है.

यह मंदिर पहाड़ो के खोल में बसा हुआ,जिस कारण मंदिर का नाम खोले के हनुमानजी पड़ा.

संत निर्मलदास जी

मान्यता के अनुसार,संत निर्मलदास जी ने संजीवनी बूटी लाते हनुमानजी की छवि को पत्थर पर उकेरा था.

पंडित राधे लाल चौबे

मान्यता के अनुसार,इस मंदिर की स्थापना पंडित राधे लाल चौबे द्वारा की गई थी.

नरवर आश्रम सेवा समिति

इस मंदिर के संचालन के लिए नरवर आश्रम सेवा समिति बनाई गई थी.

खोले के हनुमानजी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story