राजस्थान का वो गांव, जहां हर पुरुष की हैं 2 बीवियां

Sneha Aggarwal
Apr 19, 2024

दो शादियां

राजस्थान के जैसलमेर के गांव रामदेव में हर पुरुष द्वारा दो शादियां की जाती है. इन दोनों शादियों को समाज द्वारा स्वीकार किया जाता है.

द्विविवाह

रामदेव गांव में द्विविवाह की परंपरा स्थानीय समुदाय स्वीकार करने के साथ इसे एक सामाजिक नियम भी बना दिया गया है.

पारिवारिक जरूरत

यहां रहने वाले लोग दो शादियां करने को एक पारिवारिक जरूरत मानते हैं. इस अनोखी परंपरा का कारण वंश वृद्धि है.

मान्यता

इस गांव में मान्यता है कि यदि पहली पत्नी केवल बेटियों को जन्म देती है या फिर वह किसी वजह से गर्भधारण नहीं कर पाती है, तो पुरुष दूसरी शादी कर सकता है.

बेटा

वहीं, सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि दूसरी पत्नी हमेशा बेटे को ही जन्म देती है.

बहनों की तरह

रामदेव गांव में दोनों पत्नियां एक-दूसरे के साथ बहनों की तरह साथ रहती हैं, जो दोनों एक-दूसरे का साथ भी देती हैं.

लड़ाई-झगड़ा

ये दोनों अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई-झगड़ा नहीं करती हैं.

अनिवार्य

गांव के बुजुर्ग इस रिवाज को जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा मानते हैं.

गैरकानूनी

वहीं, नई पीढ़ी इसे आधुनिक नैतिकता और कानून के प्रतिकूल पाती है. युवा इस परंपरा को गैरकानूनी मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story