राजस्थान का वो गांव, जहां दूल्हे बन जाते हैं घर जमाई

Sneha Aggarwal
Apr 19, 2024

16 गांव

माउंट आबू के जवाई गांव में लड़की की शादी के बाद उसके पति को उसके घर आकर बसाना पड़ता है. माउंट आबू के कुल 16 गांव हैं.

परंपरा

इस गांवे में यह परंपरा आज की नहीं बल्कि 700 साल पुरानी है.

जवाई

कहा जाता है कि इस गांव की एक लड़की से शादी करने के बाद उसका पति यहीं रहने लग गया था, जिसके चलते इस गांव का नाम जवाई रखा गया.

शादी बनी समस्या

यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 700 साल पहले इस गांव में बहुत सारी लड़कियां थी, जिनकी शादी एक समस्या बन गई थी.

जवाई गांव

ऐसे में दो भाइयों जीवाजी और कान्हाजी ने यहां रहने वाली दो लड़कियों से शादी की. इसमें से जीवाजी की शादी रंबा से हुई, जिसने जवाई गांव को बसाया.

कनारी ढाणी

वहीं, कान्हाजी ने पवना से शादी की और उसने जवाई गांव से 10 किलोमीटर दूर कनारी ढाणी बसाई.

40 परिवार

वर्तमान में इस गांव में सिर्फ 40 परिवार रहते हैं, जो परमार राजपूत हैं.

गांव में 250 लोग

वहीं, यहां कुल 250 लोग रहते हैं, जिसमें कुछ लोग खेती और कई गाड़ी चलाकर अपना गुजारा करते हैं.

आजा माताजी मंदिर

जवाई गांव से कुछ दूर आजा माताजी का 1300 साल पुराना मंदिर स्थित है.

99 झालरों की आवाज

लोगों को कहना है कि जब इस मंदिर में शाम को घंटी बजती है, तो उससे एक साथ 99 झालरों की आवाज गूंजती है.

VIEW ALL

Read Next Story