राजस्थान की यहां है 'मेहंदी नगरी', जिसकी खुशबू विदेशों तक फैली

Sneha Aggarwal
May 29, 2024

लासोन कंटेंट

सोजत के पास के इलाकों की जमीन में लासोन कंटेंट की मात्रा अधिक पाई जाती है.

130 देशों में सप्लाई

सोजत की मेहंदी दुनिया के 130 देशों में सप्लाई की जाती है, जिसे जीआई टैग मिल चुका है.

60 हजार हेक्टर में मेहंदी

पाली जिले के सोजत और पास के इलाकों में कुल 60 हजार हेक्टर में मेहंदी की पैदावार होती है. इस छोटी सी जगह में मेहंदी का कारोबार तेजी से फैल रहा है.

सेलिब्रिटीज की पहली पसंद

सोजत की मेहंदी पूरी दुनिया में विश्वसनीय ब्रांड बन चुकी है. ऐसे में सोजत की मेहंदी अडानी-अंबानी समेत बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है.

केमिकल फ्री

यहां के मेहंदी व्यापारी ने बताया कि सोजत की मेहंदी केमिकल फ्री होती हैं, जिससे हाथों पर गहरा रंग आता है.

महिलाओं की भागीदारी

इस महंदी के व्यापार में महिलाओं की भागीदारी लगभग 80 फीसदी है. महिलाएं खेती से लेकर प्रोसेसिंग तक के काम में शामिल हैं.

बिक्री

मेहंदी की बिक्री तीज त्योहार, होली, दीपावली, रक्षा बंधन, ईद, रमजान माह, शादी विवाह के सीजन में सबसे अधिक होती है.

40 किलो की एक यूनिट

मेहंदी बनाने के लिए सबसे पहले मंडी से सोजत के पौधों को लाया जाता है. इसमें कम से कम 40 किलो की एक यूनिट होती है. फिर इसकी पत्तियां, बीज और तने को अलग किया जाता है.

पत्तियों का चूरा

इसके बाद क्रशर से पत्तियों का चूरा बना दिया जाता है. इस चूरे को ग्राइंडर से पीसा जाता है और छानकर अलग-अलग पैकेट्स में पैक किया जाता है.

मेहंदी नगरी

सोजत को 'मेहंदी नगरी' के नाम से जाना जाता है, जो देश का एकमात्र ऐसा इलाका है, जहां सबसे अधिक मेहंदी का उत्पादन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story