किस जाति की कुल देवी हैं करणी माता?

बीकानेर

करणी माता का मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है.

25,000 चूहे

करणी माता के मंदिर में 25,000 चूहे रहते हैं. ये काले और सफेद रंग के होते हैं.

चूहों का झूठा प्रसाद

इन चूहों को माता की संतान माना जाता है इसलिए भक्‍तों में चूहों का झूठा प्रसाद बाटा जाता है.

पवित्र

यहां रहने वाले चूहों को पवित्र माना जाता है और इन्हें 'कब्बा' कहा जाता है.

कुल देवी

करणी माता राजपूतों और चारणों की कुल देवी हैं.

नाम

करणी माता का बचपन का नाम रिघुबाई था.

वाहन

करणी माता का वाहन सफेद चूहे बताए जाते हैं.

संगमरमर

करणी माता मंदिर को बनाने में संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है.

चांदी से बना गेट

करणी माता मंदिर का मेन गेट ठोस चांदी से बना हुआ है.

कर्ण सिंह

करणी मात मंदिर का निर्माण कर्ण सिंह ने करवाया था.

पूर्निर्माण

वहीं, इस मंदिर का पूर्निर्माण महाराजा गंगा सिंह द्वारा करवाया गया.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story