किसान मात्र 5 रुपए में खा सकेंगे भरपेट खाना! जानें इस खास स्कीम के बारे में

Pratiksha Maurya
Sep 18, 2024

राजस्थान सरकार

राजस्थान किसान कलेवा योजना का उद्देश्य किसानों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना है.

रियायती दर

योजना के तहत किसान मंडी में महज 5 रुपए भरपेट खाना खा सकते हैं.

किसानों को लाभ

यह योजना दूर दराज से मंडी में अनाज बेचने आने वाले किसानों की सहूलियत के लिए शुरू किया गया है.

लाभार्थी

प्रदेश के लाखों किसान और हमाल इस योजना का लाभ ले रहे हैं.

राजस्थान किसान कलेवा योजना

अपणी रसोई योजना में संशोधन कर इस योजना को लागू किया गया है.

भरपेट भोजन

किसान कलेवा योजना के तहत मिलने वाली थाली में दाल, चावल, रोटी, सब्जी आदि शामिल होता है.

ये ले सकते हैं लाभ

योजना का लाभ अनाज बेचने आए किसानों और मंडी में पंजीकृत हमाल ही ले सकते हैं.

पौष्टिक भोजन

रियायती दर पर पौष्टिक भोजन खाने के लिए मंडी समिति द्वारा सभी लाभार्थियों को कूपन दिया जाता है.

कूपन

मंडी में प्रवेश के दौरान ही किसानों को यह कूपन दिए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story