उम्र के मामले में जापान को टक्कर देता है राजस्थान का ये जिला

Sneha Aggarwal
Apr 11, 2024

लंबी और सेहतमंद जिंदगी

दुनिया में जापान के लोगों को सबसे लंबी और सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है.

लंबी आयु

लेकिन भारत के राज्य राजस्थान में भी एक ऐसा जिला है, जहां लोग एक लंबी आयु जी रहे हैं, जिनकी संख्या सबसे अधिक है.

100 साल से अधिक उम्र

पत्रिका में छपी एक खबर के अनुसार, आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें पूरे राजस्थान में 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता झुंझुनूं लोकसभा सबसे ज्यादा हैं, जिनकी संख्या 1802 है.

महिलाओं की संख्या अधिक

इसकी वजह यहां के लोगों का देसी खानपान व शारीरिक मेहनत बताया जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

देसी खाना

रिपोर्ट के मुताबिक, झुंझुनूं में रहने वाले लोग दूध, दही, छाछ, ग्वारफली, कैर, सांगरी आदि देसी खाना खाते हैं.

लम्बी उम्र का राज

साथ ही खाने में बाजरा, ज्वार, मोठ, मूंग, चना आदि मोटे अनाज का इस्तेमाल करते हैं और शारीरिक मेहनत अधिक करते हैं. ये सभी चीजें उनकी लम्बी उम्र का राज है.

100 से 109 वर्ष

झुंझुनूं में 100 से 109 वर्ष के लोगों में महिला- 1451, पुरुष-288 और थर्ड जेंडर- 1 कुल लोग- 1740 हैं.

110 से 120 वर्ष

झुंझुनूं में 110 से 120 वर्ष के लोगों में महिला-57, पुरुष-5 कुल लोग- 62 हैं.

100 से 109 वर्ष

वहीं, पूरे राजस्थान में 100 से 109 वर्ष के लोग- 19149, 110 से 120 वर्ष के लोग 634 और 120 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 70 हैं.

मोटा अनाज

झुंझुनूं के काटलीपुरा गांव के रहने वाले एक इंसान, जिनकी उम्र 104 वर्ष है. इन्होंने कहा कि वह खाने में बाजरा, जौ समेत मोटा अनाज खाते हैं.

बीमारियों होती हैं दूर

इसके अलावा गर्म पानी पीते हैं और 104 वर्ष की उम्र में भी 5 से 6 किलोमीटर रोज पैदल घूमने जाते हैं. उनका कहना है कि इन सभी चीजों की वजह से वह बीमारियों को दूर भगाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story