राजस्थान का सबसे जहरीला सांप ऐसे देता है बच्चे को जन्म

Sneha Aggarwal
Sep 19, 2024

जहरीला

राजस्थान का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप रसेल वाइपर बताया जाता है.

बच्चे का जन्म

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि रसेल वाइपर बच्चे को जन्म कैसे देता है.

अंडे नहीं देते

जानकारी के अनुसार, रसेल वाइपर सांप अंडे नहीं देता बल्कि सीधे बच्चों को जन्म देता है.

ओवोविविपेरस प्रजाति

रसेल वाइपर एक ओवोविविपेरस प्रजाति का सांप है, इसका अर्थ है अंडे को अंदर से सेते हुए बच्चों को जन्म देता है.

बच्चे

रसेल वाइपर के बच्चे जन्म से ही बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं.

दांत

इसके साथ ही इनके दांत देश में पाए जाने वाले सांपों से सबसे ज्यादा लंबे होते हैं.

खून के थक्के

अगर ये किसी को काट ले तो शरीर में खून के थक्के बनने लगते हैं और 1 घंटे में इलाज ना मिलने से इंसान की मौत हो सकती है.

रंग

रसेल वाइपर का रंग भूरा या पीला होता है. इनकी बॉडी पर भूरे और काले रंग के रिंग्स बने होते हैं.

खतरनाक

ये सांप पूरी दुनिया के छह सबसे जहरीले सांपों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story