राजस्थान का वो सांप जो जिस अंग को काटे, वो हो जाता है बेकार

Sneha Aggarwal
Sep 19, 2024

सिरोही

राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड शहर के पास गांव के इलाकों में रसेल वाइपर सांप पाए जाते हैं.

अजगर जैसा

रसेल वाइपर भारत के सबसे जहरीले सांपों में से है, जो अजगर जैसे दिखता है.

धब्बे

रसेल वाइपर के शरीर पर गोल-गोल चमकीले धब्बे होते हैं.

फन

रसेल वाइपर का फन त्रिकोणीय शेप में होता है.

मौत

कहा जाता है कि रसेल वाइपर के काटने से 5 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है.

अंग

कहते हैं कि रसेल वाइपर जहां काटता है, शरीर का वह अंग इलाज के बाद भी बेकार हो जाता है.

दांत

रसेल वाइपर के दांत भारत में पाए जाने वाले सांपों में सबसे लंबे होते हैं.

जहरीले बच्चे

इसके अलावा रसेल वाइपर के बच्चे जन्म से ही काफी जहरीले होते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story