राजधानी जयपुर में 15 दिन तक चलेगा बुलडोजर, 11 मुख्य सड़कों से हटाया जाएगा अतिक्रमण
Anuj Singh
Jul 15, 2024
JDA
JDA ने शहर की मुख्य सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए आज से महा अभियान की शुरुआत कर दी है.
झाबर सिंह खर्रा
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक ये अभियान चलेगा.
जेडीए विजिलेंस विंग
15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में जेडीए विजिलेंस विंग ने शहर की 11 सर्वोत्तम यातायात दबाव वाली सड़कों को चिन्हित कर उन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी है.
विजिलेंस विंग
विजिलेंस विंग के चीफ महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज से जेडीए के जोन 5 में गोपालपुरा बाईपास से गुर्जर की थड़ी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
दुकान शोरूम
अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ कुछ दुकान शोरूम द्वारा किए गए स्थाई अधिकारों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है.
11 सड़क
राजधानी जयपुर के सर्वोत्तम यातायात वाली 11 सड़कों को चौड़ा कारण का कार्य किया जा रहा है.
गोपालपुरा क्षेत्र
आज जोन 5 में गोपालपुरा क्षेत्र की सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और कल मानसरोवर मेट्रो से PRN क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाएगा.
द रोड मैप
इसी तरह 30 जुलाई तक सभी अलग-अलग जोन में द रोड मैप तैयार कर सभी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व्यवस्थित किया जाएगा.