अलवर की नांदरहेड़ा पहाड़ी पर दावानल का कहर

Zee Rajasthan Web Team
Apr 01, 2024

अग्निकांड की घटनाएं

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे राजस्थान के कई हिस्सों में अग्निकांड की घटनाएं शुरू हो जाती हैं.

दावानल के कहर

हाल में उदयपुर की पहाड़ियों में लगी आग के बाद अलवर के नांदरहेड़ा पहाड़ी पर दावानल के कहर की जानकारी सामने आई है.

40 हैक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक

अलवर जिले के नांदरहेड़ा वन क्षेत्र में भीषण आग से 40 हैक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक हो गया.

400 से ज्यादा लोग लगे

इस दहकती आग को बुझाने में 400 से ज्यादा लोग लगे फिर भी बुझा नहीं पाए.

भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, अलवर रेंज के नांदनहेड़ी के पहाड़ में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई.

फैली आग

कुछ ही देर में 6 किमी के दायरे में आग फैल गई.

वनस्पति जलकर राख

इस भीषण आग से करीब 40 हैक्टेयर रकबे में फैली घास समेत अन्य वनस्पति जलकर राख हो गई.

जीव-जंतुओं को नुकसान

शंका जताई जा रही है कि इस आग में कई रेंगने वाले जीव-जंतुओं को नुकसान हुआ है.

नहीं बुझी आग

400 से ज्यादा लोगों की टीम आग बुझाने में लगी रही लेकिन कामयाब नहीं हो सकी.

VIEW ALL

Read Next Story