अब आमजन वन्यजीवों को ले सकेंगे गोद

Aman Singh
Jul 26, 2024

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नई शुरुआत हुई है.

अब आमजन वन्यजीवों को गोद ले सकेंगे.

वन विभाग के स्तर पर कवायद की जा रही है.

वन्यजीवों के खान-पान और दवाइयों का खर्च उठा सकेंगे.

इससे वन्यजीव प्रेमियों का लगाव बढ़ेगा.

वे वन्यजीवों की दिनचर्या को नजदीक से जान सकेंगे.

जयपुर DCF जगदीश गुप्ता से संपर्क किया जा सकता है.

हालांकि अभी आधिकारिक रूप से योजना की शुरुआत होगी.

राजस्थान में अब आमजन भालू-बंदर या चीता गोद ले सकते हैं.

अब लोग अपने मन पसंद के वन्यजीव को गोद लेकर उन्हें पाल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story