एक बार जरूर घूमें 'राजस्थान की फूड बास्केट' श्रीगंगानगर

Sandhya Yadav
Apr 08, 2024

'राजस्थान की फूड बास्केट

वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए कई जगहें हैं लेकिन 'राजस्थान की फूड बास्केट' के नाम से मशहूर श्रीगंगानगर भी अपने पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है.

उपजाऊ मैदानों के लिए पहचान

यह प्रदेश के उत्तर में पंजाब राज्य सीमा के पास स्थित है और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है. श्री गंगानगर को ज्यादातर उपजाऊ मैदानों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पर कुछ पर्यटन स्थल भी हैं जो की काफी पॉपुलर हैं.

कई खेती होती

श्री गंगानगर में कपास बाजरे, गन्ने, चने, गेहूं और सरसों की खेती होती है. इसे महाराजा गंगा सिंह ने बंजर से हरे भरे शहर में बदला था.

कहां घूमें

अगर राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो श्रीगंगानगर जिला भी जा सकते हैं. यहां पर किन जगहों पर आपको सैर करनी है, उसके बारे में बताते हैं.

ब्रोर विलेज

ब्रोर विलेज अनूपगढ़ रामसिंहपुर मार्ग पर स्थित है. यह जगह सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेषों के लिए काफी प्रसिद्ध है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह काफी आकर्षक जगह है.

लैला मजनू की मजार

श्रीगंगानगर में लैला मजनू की मजार यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक मानी जाती है. कहते हैं यहां पर हर साल एक खास मेला लगता है और नव विवाहित जोड़े यहां शिरकत करने जरूर पहुंचते हैं. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि सच्चे प्यार की निशानी होने की वजह से लोग अपने प्यार की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए लैला मजनू की मजार पर जरूर आते हैं.

अनूपगढ़ फोर्ट

अनूपगढ़ शहर में पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित यह किला अब धीमे-धीमे खंडहर बनने लगा है लेकिन किसी समय अपनी बेहद भव्य संरचना के लिए बहुत प्रसिद्ध था. इसने भाटी राजपूतों को खाड़ी में रहने में सहायता की थी.

गौरी शंकर मंदिर

श्रीगंगानगर जाने वाले लोग भगवान भोलेनाथ को समर्पित गौरीशंकर मंदिर में दर्शन करने जरूर जाते हैं. इसका निर्माण सैंडस्टोन का उपयोग करके किया गया था.

बुद्धा जोहड़ गुरुद्वारा

यह जगह श्रीगंगानगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक मानी जाती है. अगर श्रीगंगानगर जाना चाहते हैं तो यहां पर आपको नवंबर से फरवरी के बीच जाना चाहिए क्योंकि श्रीगंगानगर का तापमान बहुत ज्यादा गर्म है.

VIEW ALL

Read Next Story