राजस्थान के इन अतरंगी रेलवे स्टेशन पर उतरना पसंद करेंगे आप ? बाप, चाचा, साली या फिर नाना
Anuj Singh
Apr 04, 2024
खूबसूरत नाजारे
रेलवे का सफर भारतीय को सबसे आरामदायक और कम खर्च वाला लगता है.ट्रेन की खिड़की से पूरे रास्तेभर खूबसूरत नाजारे भी दिख जाते हैं और वक्त का भी पता नहीं चलता है.
रेलवे स्टेशन
सफर के दौरान रेलवे स्टेशन के नाम हर यात्री पढ़ता है, लेकिन अगर आप राजस्थान में इन इलाकों में ट्रेन के सफर में जाएंगे तो ऐसे-ऐसे नाम देखेगें जिन्हे पढ़ने और फिर बोलने में हंसी जरूर आ जाएगी.
अजीबो गरीब नाम
राजस्थान में कई अजीबो गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन हैं, जिनका नाम पढ़ कर या सुन कर ही आपको हंसी आ जाएगी.
Sali Railway Station
राजस्थान के जोधपुर के डूडू नाम की जगह पर एक रेलवे स्टेशन का नाम साली रेलवे स्टेशन है. ये नाम मानो इस रिश्ते की याद दिलाने के लिए रखा गया हो.
Chacha Railway Station
राजस्थान के पोकरण के ओढ़णियां में ओडानिया चाचा कहलाने वाला स्टेशन है.अजीबो गरीब नाम वाले इस स्टेशन का नाम भी ऐसा क्यों है किसी को नहीं पता.
जोधपुर जिले में बाप रेलवे स्टेशन मौजूद है.जहां से रोजाना कड़ी ट्रेने गुजरती है और हर बार जब भी कोई नयी सवारी इस नाम को देखती है,मुस्कुराहट उनके चेहरे पर होती है.
Siyana
जोधपुर के बाप रेलवे स्टेशन के ठीक पास ऐसा ही एक और अजीब नाम वाली जगह भी है.जिसका नाम सिआना है.
Nana Railway Station
सिरोही के पिंडवारा में नाना रेलवे स्टेशन भी ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशनों में से एक है.हालांकि ये समझना समझ से ही परे हैं कि आखिर ऐसे नाम रखें ही क्यों गये थे.
बिल्ली जंक्शन
यूपी के सोनभद्र में बिल्ली जंक्शन है. इसी नाम का यहां पर एक छोटा सा गांव भी है.
काला बकरा
पंजाब के जालंधर जिले में काला बकरा रेलवे स्टेशन है. ये जगह ब्रिटिश शासन के समय गुरबचन सिंह नाम के सैनिक को सम्मानित किया गया था.
दीवाना रेलवे स्टेशन
हरियाणा के पानीपत में दीवाना नाम का रेलवे स्टेशन है. जो भी ट्रेन यात्री इस नाम के रेलवे स्टेशन को देखता है उसकी हंसी छूट जाती है.
बीबीनगर
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में बीबीनगर रेलवे स्टेशन है. जहां पर पैसेंजर ट्रेनें रूकती हैं.