राजस्थान का एक ऐसा मंदिर, जहां हैं भगवान शिव के 1008 स्वरूप

Sneha Aggarwal
Mar 17, 2024

महादेव

ऐसे तो भारत में कई शिव मंदिर हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यता है.

शिव मंदिर

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ॐ के आकार में बना हुआ है.

राजस्थान

यह भगवान शिव का मंदिर राजस्थान के पाली में है.

पाली में बना है यह शिव मंदिर, दुनिया का पहला ॐ आकार का मंदिर है.

विदेश

इस मंदिर में विदेशों से भी लोग दर्शन करने आते हैं.

12 ज्योतिर्लिंग

इस मंदिर में भगवान शिव 1008 स्वरूपों में हैं, जिनको 12 ज्योतिर्लिंह में उकेरा गया है.

1008 प्रतिमाएं

यह 1008 प्रतिमाएं मूल गर्भग्रह में शिवलिंग के चारों और उकेरा गया है.

शिवरात्रि

इस मंदिर में शिवरात्रि पर भारी भीड़ उमड़ती है.

जाडन

बता दें कि यह अनोखा मंदिर पाली के जाडन में है.

28 साल

यह मंदिर साल 1995 में बनना शुरू हुआ था, जो 28 साल में बनकर तैयार हुआ.

250 एकड़

यह मंदिर लगभग 250 एकड़ में बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story