राजस्थान राज्यसभा चुनाव

कांग्रेस एक सीट पर राज्यसभा चुनाव जीतने की स्थिति में राजस्थान में है.

Zee Rajasthan Web Team
Feb 13, 2024

स्थानीय नेता की मांग

सूत्रों की माने तो राजस्थान में कई स्थानीय नेता चाहते हैं कि किसी स्थानीय नेता को मनमोहन सिंह की जगह भेजा जाए.

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक

चर्चा ये भी है कि दिल्ली में बैठक के दौरान कई नेताओं ने सोनिया गांधी के नाम पर सहमति जताई थी.

स्थानीय नेता के नाम पर चर्चा

लेकिन अब राजस्थान में कांग्रेस के कई क्षेत्रीय नेता अपना नाम चलवाने की कोशिश में हैं.

सवाल

ऐसे में अब पार्टी में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब सोनिया गांधी के नाम पर सहमति बन रही थी तो अचानक से यहां पर स्थानीय नेताओं को लेकर चर्चा कैसे शुरू हो गई?

टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस ने राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को पिछले महीने ही बनाया है.

12 फरवरी को जारी किया वीडियो

नेता प्रतिपक्ष जूली ने 12 फरवरी को वीडियो जारी किया.

सोनिया गांधी

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जाए.

कांग्रेसी सहमत

12 फरवरी के इस प्रस्ताव के बाद अब कांग्रेसी नेता सब सहमत दिखाई रहे हैं.

दिल्ली के फैसले का इंतजार

ऐसे में अब दिल्ली में क्या फैसला होता है ये देखने वाली बात होगी. कांग्रेस सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी यहां से नहीं जाती है तो किसी एसटी वर्ग को यहां से भेजा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story