जिले के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का आज 9 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में ऑनलाइन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जुड़े.
ब्यावर
शहर के वार्ड संखया 51 की सुजर कालोनी में सड़क व नाली निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सोमवार को नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया को एक ज्ञापन दिया.
जहाजपुर
देश में लागू हुए कानून को लेकर आज अटल सेवा केंद्र पर वीसी के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों, पुलिस मित्रों कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल बैठक ली.
भीलवाड़ा
शहर के पुर थाना उषेत्र ने लव मैरिज करने वाली एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली.
झुंझुनू
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू की युवा टीम के नेतृत्व में एक जुलाई से लागू होने वाले भारतीय कानूनों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को दी जा रही है.
झुंझुनूं
लकड़ी तस्करों पर पुलिस और वन विभाग अभियान चला रहा है. हरियाणा बॉर्डर पर 4 विशेष नाके लगाए गए. हरी लकड़ियों से भरी छह गाड़ियों को जब्त किया, तस्करी में प्रयुक्त 50 वाहनों को पुलिस टीम ने चिह्नित किया.
भीलवाड़ा
छात्र संघ चुनाव नजदीक आने के साथ ही कॉलेजो में छात्र संगठनों द्वारा छात्र हितो की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिए गए हैं.
बाड़मेर
जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में नए कानून को लेकर आमजन में जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अलवर
शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत FCI गोदाम के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीकर
रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के मुख्य बाजार में घर का सामान लेने आए एक वृद्ध को आवारा गोवंश ने पीछे से टक्कर मार गंभीर रुप से घायल कर दिया.
श्रीगंगानगर
एडवोकेट व पंचायत समिति सदस्य किशोर बारूपाल के साथ देर रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट की. बार संघ के सभी सदस्य व एडवोकेट पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोटा
देर शाम चट्टानेश्वर पिकनिक स्पॉट पर डूबने वाले युवक का आज शव मिल गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाल दिया.
सीकर
दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक शैलेश सैनी करौली निवासी नाबालिग छात्र है, परिजनों ने 29 जून को ही सीकर की आस्था एकादमी में एडमिशन कराया था.
चौमूं
हरमाड़ा थाना इलाके के सीकर बीकानेर हाईवे पर एक ट्रक ने सवारियों से भारी स्लीपर कोच बस के टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई, गनीमत रही बस में सवाल सभी यात्री सुरक्षित बच गए.