राजस्थान का वो गांव, जहां नहीं बेचा जाता है दूध

Sneha Aggarwal
Sep 29, 2024

कुसमा गांव

यह गांव राजस्थान के सिरोही जिले में है, जिसका नाम कुसमा है.

भगवान राम

यह गांव भगवान रामचन्द्रजी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

कुश के वंशज

कहते हैं कि कुसमा गांव का निर्माण भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजों ने करावाया था. इसके चलते ही इस गांव का नाम कुसमा पड़ा.

नहीं बेचते दूध

कुसमा गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां पर सांखला माली जाति के लोग पशुओं का दूध व छाछ नहीं बेचते हैं.

सांखला माली जाति

सांखला माली जाति के लोगों को कहना है कि ये लोग अपने पुरखों के बताए अनुसार दूध बेचना बेटे को बेचने के समान मानते हैं.

300 लीटर दूध

कुसमा गांव में हर रोज लगभग 300 लीटर दूध होता है, जिसका दही जमाकर सुबह छाछ बनाते हैं.

मुफ्त

लेकिन छाछ बेचने के बजाय लोगों को हर दिन मुफ्त में बांट देते हैं.

पूजा

वहीं, इससे निकलने वाले घी को लोग भगवान की पूजा और खाने में इस्तेमाल करते हैं.

25 से ज्यादा परिवार

इस गांव में सांखला माली जाति के लगभग 25 से ज्यादा परिवार रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story