राजस्थान की छोरियों को सरकार देगी 70 लाख रुपए, जानें कैसे

Pratiksha Maurya
Aug 14, 2024

Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है.

Sukanya Account

यदि आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो उसके नाम से आप सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं.

Investment

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.

Interest rate

15 सालों में कुल निवेश 22,50,000 रुपए हो जाएगा, जिस पर 8.2% ब्याज मिलेगा.

Interest

मैच्‍योरिटी के समय यानी 21 साल में कुल 46,77,578 रुपए ब्याज मिलेंगे.

Return

निवेशित रकम को मिलाकर आपकी बेटी को कुल 69,27,578 रुपए मिलेंगे.

Government scheme

बेटी के जन्म के पहले साल में ही आप इस स्कीम में निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

SSY scheme

ऐसा करने से 21 साल की उम्र तक आपकी बेटी 70 लाख रुपए की मालकिन बन जाएगी.

Tax exemption

साथ ही इस स्कीम में निवेश करने से आपको टैक्स में भी छुट मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story