कड़ाके की सर्दी में हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान ये जगह

Zee Rajasthan Web Team
Jan 03, 2025

जयपुर

हनीमून के लिए आप जयपुर जा सकते हैं. यहां पर आप शीशा रेस्तरां, नाहरगढ़ किला, सेंट्रल पार्क, स्मृति वन, सिसोदिया रानी गार्डन घूम सकते हैं.

जोधपुर

जोधपुर जाकर आप शादी के बाद अपने जीवन की शानदार शुरुआत कर सकते हैं.

जैसलमेर

जैसलमेर एक ऐसी जगह है, जहां आप रोमांटिक डेट नाइट प्लान कर सकते हैं.

माउंट आबू

कड़ाके की सर्दी में हनीमून के लिए आप माउंट आबू जा सकते हैं. यहां पहाड़ों के साथ नेटर का आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर

उदयपुर को झीलों को शहर कहा जाता है, यहां पर आप शाही अनुभव करेंगे.

बीकानेर

बीकानेर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ किलों और महलों में खास पल बिता सकते हैं.

रणथंभौर

रणथंभौर पशु प्रेमियों के लिए रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान एक अच्छा विकल्प है.

नवलगढ़

नवलगढ़ इस शांत शहर को 'ओपन-एयर गैलरी' या 'जीवित संग्रहालय' भी कहा जाता है. यहां राजस्थान की सुंदर वास्तुकला देखने को मिलती है.

बूंदी

आप घूमने के लिए बूंदी जा सकते हैं, यहां आपको बावड़ियों की सुंदरता देखने को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story