पानी में डूबा हुआ है राजस्थान का ये महल, देखें फोटोज

Sneha Aggarwal
Apr 02, 2024

अनोखी

राजस्थान में कई एतिहासिक इमारतें हैं, जो बहुत ही अनोखी हैं.

221 साल

इन्हीं में एक इमारत ऐसी है, जिसे बने हुए 221 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी वह शान से खड़ा है.

विरासत

राजस्थान की इस एतिहासिक विरासत को 'जल महल' के नाम से जाना जाता है.

जल महल

जल महल राजधानी जयपुर में है. यह जयपुर-आमेर मार्ग पर मानसागर झील के बीचों बीच स्थित है.

निर्माण

जल महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1799 ईस्वी में करवाया था.

आई बॉल

जल महल को 'आई बॉल' भी कहा जाता है. इसके साथ ही इसे 'रोमांटिक महल' भी कहते हैं.

राजा-रानी

कहा जाता है कि इस महल में राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताते थे.

एक मंजिल

जल महल पांच मंजिला हैं, जिसकी एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है.

चार मंजिल

इसके अलावा चार मंजिल पानी के नीचे हैं, जहां बिल्कुल गर्मी नहीं लगती है.

पहाड़ और झील

जल महल से पहाड़ और झील का खूबसूरत नजारा दिखता है.

एक लाख पौधे

जल महल की नर्सरी में एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story