पानी में डूबा हुआ है राजस्थान की यह महल, देखें तस्वीरें

Sneha Aggarwal
Jun 02, 2024

विरासत और महल

दुनियाभर में राजस्थान अपनी विरासत और महलों के लिए जाना जाता है.

महाराजा सवाई जयसिंह

इन्हीं में से एक महल आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ने सन 1799 में बनवाया था, जो झील के बीचो बीच स्थित है.

जल महल

इस महल का नाम जल महल है, जिसे आई बॉल और रोमेंटिक महल के नाम से भी जाना जाता है.

बाधं

कहा जाता है कि आमेर के शासक 15वीं शताब्दी में अकाल पड़ने पर अमागढ़ और आमेर के पहाड़ों से निकलने वाले पानी का एकत्रित कर बाधं बनाने का फैसला लिया था.

मानसागर झील

इसी बांध के पानी के निकास के लिए 3 आंतरिक दरवाजों का निर्माण किया गया और मानसागर झील बनाई गई.

अश्वमेघ यज्ञ

महाराजा सवाई जयसिंह ने अश्वमेघ यज्ञ के बाद शाही स्नान के लिए इस महल को बनवाया था.

5 मंजिला इमारत

जल महल 5 मंजिला इमारत है, जिसकी 4 मंजिल पानी में डूबी हैं, और एक पानी के बाहर है.

पेड़-पौधे

जल महल की नर्सरी में 1 लाख से अधिक पेड़-पौधे लगे हुए हैं.

टूरिस्ट स्पॉट

जल महल आज के समय में एक टूरिस्ट स्पॉट है.

VIEW ALL

Read Next Story