राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जो अपनी खूबसूरती, खानपान और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
पिछले कई सालों से प्रदेश के युवाओं के बीच सरकारी नौकरी का क्रेज बढ़ रहा है.
वहीं, कई सालों से युवा सिविल सेवा में जा रहा है.
आज हम आपको राजस्थान के उस गांव के बारे में बताएंगे, जहां से 150 से अधिक IAS, IPS, RAS दिए हैं.
कई अधिकारी यहां से बड़े IAS अफसर बने हैं, जो बाद में विधायक, सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.
ये गांव दुनिया में अपनी इस खासियत के लिए जाना जाता है.
कहते हैं कि यहां बड़ी संख्या में IAS, IPS बनकर निकलते हैं. इस गांव में अब तक 150 से ज्यादा अधिकारी निकले हैं.
प्रदेश के इस गांव के लो अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए बहुत प्रयास करते हैं. इसके लिए कई परिवारों ने अपनी जमीन बेच दी, ताकि बच्चे पढ़ सकें.
यह गांव राजस्थान के सवाई माधोपुर में है, जिसका नाम बामनवास है, जिसको IPS-IAS का गांव कहते हैं.