राजस्थान का वो मंदिर, जहां माता रानी को लगता है शराब का भोग

Sneha Aggarwal
Apr 04, 2024

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि इस साल 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, जो 17 अप्रैल तक चलेंगे. इन नौ दिनों में मां देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.

दूणजा माता मंदिर

ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के टोंक जिले के दूणजा माता मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारी भीड़

नवरात्रि में दूणजा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. इस मंदिर में देश से लेकर विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं.

मन्नत

कहते हैं कि जब भक्त कोई मन्नत मांगता है तो माता की प्रतिमा से स्वयं फूल नीचे गिरता है.

मनोकामना

इस मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद शराब की बोतल लेकर आते हैं

शराब की बोतल

इसके बाद पुजारी के हाथों पीपल के पत्ते के सहारे माता रानी के मुंह पर शराब की बोतल लगाई जाती है.

शराब का भोग

दूणजा माता की यह चमत्कारी प्रतिमा शराब का भोग ग्रहण करती है.

परंपरा

इस मंदिर में यह परंपरा सालों से चली आ रही है.

900 साल

दूणजा माता मंदिर का इतिहास करीब 900 साल से ज्यादा पुराना है.

चार फिट की प्रतिमा

इस मंदिर में दूणजा माता रानी की चार फिट की प्रतिमा स्थापित है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story