राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति की ओर से आज सीकर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर राशन विक्रेताओं ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सीकर
जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र के राशन डीलरों ने छ: सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
जयपुर
नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने अचानक नगर निगम हेल्पलाइन कॉल सेंटर पहुंचकर फोन कर शहरवासियों की समस्याओं को सुना.
धौलपुर
बाड़ी शहर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर पालिका द्वारा करीब सवा बीघा भूमि को शहर के लाहोरिया पुरा रोड से अतिक्रमण मुक्त कराया है.
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा और शाहपुरा के ग्रामीण इलाको मे हो रही अघोषित बिजली कटौती सहित बिजली सबंधी कई समस्याओं को लेकर एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
ब्यावर
जिले के सबसे बडे़ सरकारी अस्पताल राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की और से दिए गए बजट को कम करने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश जताया है.
झुंझुनूं
झुंझुनूं कोर्ट परिसर को आज उस वक्त पुलिस छावनी बना दिया गया। जब हार्डकोर अपराधी और बगड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर नितेश उर्फ ब्लेकिया को कोर्ट में पेश किया गया.
डूंगरपुर
जिले के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राजमेस के 80 स्पेशलिस्ट डॉक्टर डाइंग केडर के विरोध में आज मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे.
चूरू
रतनगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
प्रतापगढ़
विद्युत निगम द्वारा रात्रि में की जा रही विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आज प्रतापगढ़ विद्युत निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सीकर
शहर के रामलीला मैदान स्थित वार्ड 28 में एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने मकान के चार कमरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
भीलवाड़ा
गंगापुर पुलिस थाने की सरकारी जीप गेरूडी मंगरी के निकट आइसक्रीम के टेंपो से टकरा गई. गंगापुर थाने की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई. गाड़ी चलाने वाला पुलिस कर्मचारी घायल हुआ.
दौसा
जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाने में कम्युनिटी पुलिस मुख्यालय जयपुर के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने सीएलजी व कम्युनिटी की बैठक ली साथ ही थाने का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
धौलपुर
सरमथुरा हाईवे पर सुनकई के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.