आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Anuj Singh
May 29, 2024

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में डोडा चूरा लेकर जा रहे दो तस्कर की सड़क दुर्घटना में मौत.ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग स्थित हरिपुरा चौराहे के पुल की है घटना.

भरतपुर

भरतपुर में अज्ञात कारणों से देर रात्रि शराब की दुकान में लगी आग.आगजनी में करीब 3.50 लाख की शराब,दो कूलर, गैस सिलेंडर जलकर हुए राख.

भरतपुर

भरतपुर में तेज रफ्तार दो पिकअपों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत.हादसे में दोनों पिकअपों में सवार 10 महिलाओं सहित 16 लोग घायल.

जालोर

जालोर के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने जिला मुख्यालय पर स्थित सामान्य चिकित्सालय जालोर का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया.

बून्दी

बून्दी में पानी की समस्या से परेशान लोग पहुंचे प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा के पास.सर्किट हाउस के वीआईंपी रूम में पहुंचकर पार्षद मोनिका शेरढ़िया व बालकिशन सोनी ने किया प्रदर्शन.

भिवाड़ी

भिवाड़ी में आधी रात को पानी के लिए लोग अपने घरों के बाहर निकल गए, भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड वार्ड 32 में इन दिनों पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है.

लाडनूं

भीषण गर्मी के बीच लाडनूं में दो हीट वेव के केस सामने आए हैं. मंगलवार रात्रि को लाडनूं के खटीक बस्ती व निकटवर्ती गांव मुंदड़ा से तापघात के दो मामले सामने आये. घर पर तबीयत बिगड़ने से तुरंत दोनों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया.

सीकर

सीकर जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आई.श्रेया गुहा बिजली, पानी व चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करने के लिए सीकर जिले के दौरे पर रही.

जालोर

जालोर में जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट उपखंड का खरवाड़ा गांव का.यहां लोगों को पानी के लिए विशेष जतन करने होते हैं. उनके ये जतन इस तस्वीर में साफ दिखाई देते हैं, जिसमें ग्रामीण गधों के सहारे ऊंचाई वाले स्थान पर पानी ले जाते देखे जा सकते हैं.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ शहर से दूर सीतामाता अभारण्य में विशाल पेड़ और बहते पानी में गर्मी से राहत के लिए कई इलाकों से लोग पहुंच रहे है.यहां हाल यह है कि बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे है.

सीमा सुरक्षा बल

सीमा सुरक्षा बल की वीर छिहत्तर वाहिनी के नाम से मशहूर 76वी वाहिनी ने अपने 58 में स्थापना दिवस की साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मरुस्थल में अनार, चीकू,नींबू, बेर व आंवला के बागान का उद्घाटन किया है.

कोटपूतली

कोटपूतली में सड़के पूरी तरह से तप रही है जिस करना सडके सूनी नजर आ रही लोग घरों में दुबकने को मजबूर है.ऐसे में हीट वेव से बचने के लिए सरकार और प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में जिला प्रभारी सचिव एवं आयुक्त संस्कृत शिक्षा वीपी सिंह ने कल देर शाम को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.

श्री गंगानगर

श्री गंगानगर में भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश.गांव देइदासपुरा की पेयजल टंकी पर चढ़े ग्रामीण.

VIEW ALL

Read Next Story