उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदरेज कंपनी के रेफ्रिजरेटर और अन्य सामान से भरे कंटेनर के लूट के मामले का खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
दौसा
दौसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा 17 मई से आयोजित किया जा रहे समर कैंप का आज समापन किया गया समापन के दौरान संघ की अध्यक्ष शोभना गुर्जर , सचिव बृज किशोर उपाध्याय , लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल , दौसा डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहें.
धौलपुर
धौलपुर का राजीविका मॉडल पश्चिम अफ्रीकी देशों में पहुंच गया है.सेनेगल और माली में 12500 महिलाओं की आजीविका का साधन बना है.
धौलपु
धौलपुर का राजीविका मॉडल पश्चिम अफ्रीकी देशों में पहुंच गया है.सेनेगल और माली में 12500 महिलाओं की आजीविका का साधन बना है.
आमेर
प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है.नौतपा में लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मंदिरों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.आमेर के कूकस स्तिथ साईं बाबा मंदिर में नौतपा को देखते हुए साईं बाबा की शीतल जलधारा के रूप में अलौकिक झांकी सजाई गई.
सादुलपुर
चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम व कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
श्रीमाधोपुर
सादुलपुर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 50 हजार के इनामर बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. आईपीएस प्रशान्त किरण ने बताया की जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव के सुपर विजन मे ऑपरेशन शिंकजा अभियान चला रखा है.
राजसमंद
राजसमंद के देलवाड़ा स्थित गोड़वा गांव में एक दर्दनाक खबर ने सभी को हिला कर रख दिया.बता दें कि गोड़वा गांव में स्थित एक घर पर पैंथर ने हमला बोला और वहां से दो साल के मासूम बच्चे को अपने साथ घसीटता हुआ ले गया.
प्रतापगढ़
यदि यह कहें कि क्या उडऩे वाली गिलहरी देखी है तो सुनकर चौंक मत जाना.राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभयारण्य में उडऩे वाली गिलहरी आसानी से देखने को मिल सकती है.
सरदारशहर
सरदारशहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण न सिर्फ इंसान और पशु-पक्षी प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि अब मशीनें भी गर्मी के कारण हांफने लगी हैं.
झुंझुनूं
झुंझुनूं जिला मुख्यालय के समीप आबूसर पंचायत के तीन गांवों की चारागाह जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कोशिश हर बार नाकामयाब हो जाती है.कारण बन रहा है पंचायत का ग्रामसेवक.
जिले में कार्यरत लोक अभियोजकों को 5 माह से रिटेनरशिप तथा ऐपीरियेंस फीस का भुगतान नहीं होने पर आज कार्य बहिष्कार किया गया .
एसडीएम विनीता स्वामी के निर्देशन पर नगर पालिका प्रशासन ने आज बौली के बाजारों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया.
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने पदोन्नत हुए लेक्चरर के वाईस प्रिंसिपल पद की काउन्सलिंग प्रक्रिया कर उन्हे पोस्टिंग देने के आदेश दिए है. वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी व न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास की खंडपीठ में सरकार बनाम अजय कुमार रोहिला के मामले में सुनवाई हुई.
जिला कलक्टर नमित मेहता मोड़ का निंबाहेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्या भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत मोड़ का निंबाहेडा पहुंचे.