जिले के नाथद्वारा तहसील के उलपुरा गांव के खेत में बाजरा काट रही महिला को अजगर दिखाई दिया. वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
जालोर
राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण महाभियान के तहत जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में परिसरों की सफाई कर वृक्षारोपण किया गया.
भीलवाड़ा
मांडलगढ़ में PWD अधिकारियों और सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही का मामला सामने आया हैं, श्रमिक बिना हेल्थ सेफ्टी किट के सड़क मार्ग की पुलिया निर्माण पर कार्य कर रहे हैं.
जयपुर
चौमूं ADJ कोर्ट ने हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपये के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर पाटन के समीप रविवार सवेरे हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. मृतक बालिका डेढ़ साल की हैं, जबकि उसके साथ ही उसके पिता ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया.
राजसमंद
कांकरोली स्थित श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज की आज्ञा से प्रभु श्री द्वारिकाधीश को नौका विहार करवाया गया.
सीकर
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर गांव बावड़ी में शीशम के पेड़ से लटका युवक का शव मिला, युवक ने तोलिए से फंदा लगा रखा था.
सीकर
पिपराली रोड स्थित घोरना की ढाणी के राजकीय स्कूल की दीवार गिर गई दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई घटना करीबन 2 दिन पुरानी बताई जा रही है.
डूंगरपुर
जिले में छात्र संगठन भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) ने बीए थर्ड ईयर के परीक्षा परिणाम में अधिकतर छात्रों के सप्लीमेंट्री आने पर परीक्षा परिणाम पर संदेह जताया है.
करौली
सदर थाना क्षेत्र के अकोलपुरा गांव में बारिश के दौरान तालाब में नहाते समय 8 वर्षीय बालक डूब गया. तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई.
भीलवाड़ा
जहाजपुर प्रधान सीता गुर्जर के निलंबन के विरोध में कोटड़ी कस्बे में विरोध प्रदर्शन हुआ. मंदिर से निकली विरोध यात्रा उपखण्ड पर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया.
जयपुर
आज सैंड्यूरो एमटीबी चैलेंज के 5 वें संस्करण की शुरुआत हुई. आईएफएस के मीणा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत और इंडिया टूरिज्म जयपुर ऑफिस के निदेशक जीडी बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल टूर को रवाना किया.
झुंझुनूं
नगर परिषद ने भी शहर को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान @100k का शुभारंभ किया. आयुक्त अनिता खीचड़ की अगुवाई में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 1600 पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया.
दौसा
9 कुंडीय शिव शक्ति माहरुद्र यज्ञ का आयोजन हुआ. आज 2100 कलश के साथ गाजे बाजे से यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ.