आपके ढाणी की 15 महत्वपूर्ण खबरें

Aman Singh
Jul 07, 2024

जालोर

जिला मुख्यालय पर स्थित सीनियर सिटीजन फोरम द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, समारोह में विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शिरकत की.

सीकर

कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला सहित कांग्रेस के जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर

रामनगरिया थाना इलाके से 3 युवकों के अपहरण का मामले में पुलिस ने बदमाश विक्रम सिंह और ऋषभ चौधरी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और दो कार बरामद की.

झालावाड़

जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव के पास खेत पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. शव करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है.

जैसलमेर

बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में आज श्रद्धालुओ का हुजूम उमड़ पड़ा और लाखों लोगों ने आषाढ़ी दूज को बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए.

झुंझुनूं

खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत नानू वाली बावड़ी की ढाणी धानका वाली के आम रास्ते में एक विद्युत ट्रांसफार्मर के पोल की झूलती स्टे वायर में आए करंट से एक नीलगाय की मौत हो गई.

ब्यावर

ईमामबाड़ा नौजवान कमेटी द्वारा अलम का जुलुस निकाला गया. जुलुस अजमेरी गेट अमला मार्ग स्थित ईमामबाड़ा से शुरू होकर स्टेशन रोड, स्टेट बैंक होते हुए पुन: ईमामबाड़ा पहुंचा.

टोंक

बनास नदी में शुक्रवार रात को अचानक जल स्तर बढ गया।जिससे काफर बांध छलक कर चादर चलने लगी. जानकारी के अनुसार रामसागर बांध क्षतिग्रस्त होने से बनास नदी मे पानी की आवक बढ़ गई.

अलवर

रैणी में देर रात आई बारिश के बाद चिलकी बास, भोपान की ढाणी, खडकपुर क्षेत्र में बस्ती के निकट जल भराव हो गया. जलभराव के कारण आवाजाही बंद हो गई है. वही मवेशियों के लिए भी भारी परेशानी बन गई है.

जैसलमेर

रामदेवरा कस्बे में दो कारों की भिड़त हुई, जिसमे दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही की दोनों कारों में सवार लोगों में से किसी को भी चोटे नहीं आई.

दौसा

रामनगर कालोनी में नीम के पेड़ पर अजीबोगरीब जानवर चढ़ा. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई. करीब साढ़े तीन फीट लंबा छिपकलीनुमा जीव आने से हड़कंप मचा.

पाली

रोहट उपखंड के भाकरीवाला गांव में अवैध रूप से राज्य पेड़ खेजड़ी और रोहिड़ा और नीम के पेड़ की लकड़ियों का भंडार मिला.

जयपुर

नगर निगम प्रशासन ने सुदर्शनपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नाले की पुलिया पर बारिश के बाद टूटे जाल और रैलिंग को सुधारने का काम शुरू कर दिया है.

ब्यावर

भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई. पुष्प अर्पित कर याद किया.

VIEW ALL

Read Next Story