कोटपूतली

बहरोड़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नशीली दंवाओ से भरे हुए दो बैग के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

user Aman Singh
user Jul 06, 2024

सवाई माधोपुर

जिले के चौथ का बरवाड़ा में सीजन की पहली जोरदार बारिश देखने को मिली जिसके चलते कस्बे में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले नजर आए, वहीं क्षेत्रवासियों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली.

अलवर

रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के रसगण गांव में शुक्रवार को तेज हुई बारिश के कारण अचानक से मकान धारासाई हो गया. गनीमत रही की जब मकान गिरा तो उस समय उसमें कोई व्यक्ति नहीं था.

दौसा

बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा के खिलाफ नाथ समाज ने आक्रोश जताते हुए मोर्चा खोल दिया. प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को नाथ समाज द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे हैं.

झुंझुनूं

नूआं गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं झुंझुनूं पहुंची. झुंझुनूं एसपी से इस महिलाओं ने एक मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की.

बारां

अटरू क्षेत्र के कनोटिया गांव में रात्रि चौपाल के लिए बारां जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर पहुंचे. कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को रात्रि चौपाल के दौरान गाँव मे विरोध का सामना करना पड़ा.

बीकानेर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा नापासर क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान मंत्री गोदारा ने बेलासर गांव मे जीएसएस का शिलान्यास किया साथ ही नये ट्यूबेल का लोकार्पण भी किया.

टोंक

बनास नदी में ब्रिज के नीचे करीब 30 युवक पानी के दो तरफा बहाव के बीच युवक फंस थे. सिविल डिफेन्स ने युवकों का रेस्क्यू किया.

बीकानेर

संभाग के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल पीबीएम में पानी भर गया, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई, एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे. पीबीएम अधीक्षक और ठेकेदार को मौके पर बुलवाया गया.

जालोर

राज्य में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 1 लाख पौधे बारिश के दौरान लगाने के अभियान का शुभारंभ हुआ. जिला कलेक्टर पूजा पार्थ एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने पौधारोपण कर किया.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में पुलिस ने बीते 16 महीने से फरार चल रहे अफीम डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. 137 किलो अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

कोटपूतली

बहरोड़ के भीटेड़ा गांव में युवक के हत्या का मामला, मृतक सुनील उर्फ पल्लन गांव गंडाला का निवासी था. हत्यारों ने युवक के चहरे पर कई हमले किए. भीटेड़ा कॉलेज के सामने मैदान में शव पड़ा है.

अलवर

कस्बे के सहजपुरा गांव में रोड पर कीचड़ जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिस रोड पर कीचड़ हुआ पड़ा है. वहां पास ही में सरकारी विद्यालय स्थित है.

जयपुर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से कोटा-बूंदी दौरे पर हैं. ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं स्पीकर ओम बिरला के स्वागत के लिए कोटा-बूंदी में विशेष और भव्य तैयारियां की गई हैं.

आपके ढाणी की सभी महत्वपूर्ण खबरें, जो आपको नहीं पता

VIEW ALL

Read Next Story