इतिहास से राजस्थान प्रसिद्ध

राजस्थान अपने इतिहास के कारण प्रसिद्ध है. राजस्थान में जितनी खूबसूरत जगह है उतनी रहस्यमयी जगह भी है.

Aug 01, 2023

राजस्थान में रहस्यमयी जगह

कुछ लोग इन जगहों को भूतिया जगह भी कहते हैं. इन जगहों को लेकर कई सारी कहानियां है.

कम लोगों को है जानकारी

कुछ लोग इन जगहों पर जाकर भी आ चुके हैं और कुछ लोग इन जगहों के बारे में बहुत कम जानते हैं.

लोगों की जाने की है इच्छा

कई पर्यटकों की राजस्थान की इन रहस्यमयी जगह जाने की इच्छा भी होगी.

राजस्थान की भूतिया जगह

आज आपको इन जगहों के बारे में जानकारी देते हैं.कई पर्यटकों की यहां जाने की इच्छा भी होगी.

राजस्थान के हॉन्टेड प्लेस

राजस्थान की 5 हॉन्टेड प्लेस के बारे में आपको बताते हैं.

अलवर का भानगढ़ किला

अलवर का भानगढ़ किले को लोग डरावना बताते हैं. हलांकि यहां पर्यटक जाते हैं लेकिन सूर्यअस्त से पहले उन्हें बाहर आना होता है.

कुलधरा गांव

कुलधरा गांव बताया जाता है कि यह जगह करीब 170 सालों से वीरान पड़ी हुई है.कोई भी इंसान यहां पर अकेले नहीं जाना चाहता.

नाहरगढ़ किला

नाहरगढ़ किला राजस्थान की राजधानी जयपुर में है.इसे भी भूतिया किला बताया जाता है.

चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस

चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस भी भूतिया जगह में से एक है.बताया जाता है कि यहां की महिलाओं की चीखें आज भी सुनाई देती हैं.

अजमेर उदयपुर हाईवे

अजमेर उदयपुर हाईवे को खून का रास्ता लोग कहते हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने कई भूतिया गतिविधियों का अनुभव किया है.

अंधविश्वास से बचें

ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. अत: अंधविश्वास करने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story