पूरे भारत में फेमस हैं जयपुर के ये बाजार, मिलता है कपड़ों का लेटेस्ट कलेक्शन

Sandhya Yadav
Oct 14, 2024

जयपुर बेहद खूबसूरत

राजस्थान जाने वाले जब तक जयपुर न घूमें, उनकी यात्रा अधूरी मानी जाती है. यह शहर बेहद खूबसूरत है.

थोक बाजार

जयपुर में एक से बढ़कर एक थोक बाजार हैं, जहां लेटेस्ट ट्रेंड वाले कपड़े कम कीमतों पर बजट में मिल जाते हैं.

रिटेल बिजनेस की चाह

रिटेल बिजनेस की चाह रखने वालों के लिए जयपुर के इन होलसेल और सस्ते बाजारों से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है.

हवा महल बाजार

थोक रेट्स में बेहतरीन सामान खरीदने के लिए हवा महल बाजार शानदार ऑप्शन है. घूमने और शॉपिंग दोनों के लिए काफी अच्छा है.

जयपुरी रजाई

चमड़े के बैग के लिए हवामहल बाजार काफी फेमस है. यहां से लोग जयपुरी रजाई भी खरीद कर ले जाते हैं.

जयपुर कुर्ती होलसेल मार्केट

डिजाइनर कुर्तियों के लिए प्रसिद्ध जयपुर कुर्ती होलसेल मार्केट एथनिक वियर कपड़ा बाजार है. यहां पर मिलने वाले कपड़ों पर होने वाली कारीगरी का कोई जोड़ नहीं है. इस मार्केट में सभी उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए कुर्तियां, दुपट्टे, पटियाला सलवार आदि चीजें आसानी से कम कीमतों में मिल जाएंगी.

जोहरी मार्केट

यह जयपुर के सबसे पुराने बाजारों में से एक माना जाता है. यहां पर राजस्थानी संस्कृति से जुड़े सोने, चांदी और हीरे से बने कई प्रकार के गहने आसानी से मिल जाते हैं. जोहरी मार्केट में मिलने वाली सुंदर मोजरी और जूतियों की बात ही अलग है. राजस्थानी होलसेल रेट में साड़ियां और लहंगे भी देख सकते हैं.

श्री जगन्नाथ गजक भंडार

20 साल पुरानी यह मार्केट आज भी ग्राहकों का भरोसा जीते हुए है. यहां पर थोक मूल्यों पर बेची जाने वाली विभिन्न किराने की सामग्री पर काफी फायदा मिलता है.

पुरोहित जी का कटला बाजार

शादियों के लिए खरीदारी और होलसेल खरीदारी के लिए पुरोहित जी का कटला बाजार दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है. जयपुर का यह बाजार काफी पुराना है.

VIEW ALL

Read Next Story