Rajasthan Weather Update: मानसून टर्फ लाइन श्रीगंगानगर से होकर रही गुजर,IMD ने जारी की चेतावनी
Anuj Singh
Jul 13, 2024
मानसून टर्फ
राजस्थान में मानसून टर्फ लाइन श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है.जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
चेतावनी
ये चेतावनी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के लिए विभाग ने जारी की है.
संभाग
इन संभाग के ज़िलों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ आंधी, बारिश, भारी बारिश की अधिक संभावना है.
वर्षा दर्ज
पिछले 24 घंटों में बीकानेर ,चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर व झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.
सर्वाधिक बारिश
पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
13 जुलाई
आज 13 जुलाई को भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग व आसपास के कुछ भागों में मध्यम से तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के आंधी बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,झुंझुनू,सीकर,झालावाड़ जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
मेघगर्जन और वज्रपात
राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.वहीं इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी है.
16 जुलाई
16 जुलाई से पूर्वी राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.