राजस्थान की इस छोरी ने जीता IPS प्रेम सुख डेलू का दिल

आईपीएस प्रेम सुख डेलू की शादी 25 फरवरी 2021 को हुई थी.

आईपीएस प्रेम सुख डेलू की पत्नी का नाम भानूश्री है, जो बीकानेर की रहने वाली हैं.

बता दें कि आईपीएस प्रेम सुख डेलू का जन्म भी बीकानेर के एक गांव में हुआ था.

प्रेम सुख डेलू की पत्नी भानूश्री फिलहाल पीएचडी कर रही हैं.

प्रेम सुख डेलू और भानूश्री की शादी बीकानेर के श्री गणेशम रिसोर्ट में हुई थी.

आईपीएस प्रेमसुख डेलू का विवाह बड़ी धूमधाम से हुआ था.

उनकी शादी के लिए रिसोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

फिलहाल प्रेम सुख डेलू गुजरात कैडर में आईपीएस ऑफिसर हैं.

प्रेम सुख डेलू और भानूश्री की शादी में कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे.

VIEW ALL

Read Next Story