राजस्थान की ये आदिवासी छोरी बनीं अपनी गावं में पहली IAS ऑफिसर

Sneha Aggarwal
Apr 21, 2023

राजस्थान की इस लड़की का नाम वंदना मीणा है, जो राज्य के गंगापुर शहर के एक छोटे से गांव की टोकसी की रहने वाली हैं.

वंदना मीणा अपने गांव की IAS ऑफिसर बनने वाली पहली छोरी हैं.

वंदना मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

इसके साथ ही वह अपने काम को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

वंदना मीणा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य जैन कॉलेज से पूरी की है.

उनको साल 2021 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 331वीं रैक मिली और वह IAS बनीं.

आईएएस वंदना मीणा ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है.

वंदना मीणा के पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में नौकरी करतें है, वही उनकी मां संपति देवी एक हाउसमेकर हैं.

वंदना मीणा ने बताया कि उन्होंने IAS बनने के लिए रोज 15 से 16 घंटे पढ़ाई की.

VIEW ALL

Read Next Story