इन 5 चीजों से राखी की थाली दिखेगी बेहद खूबसूरत, भाई-बहन का रिश्ता होगा मजबूत
Zee Rajasthan Web Team
Aug 22, 2023
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है
रक्षाबंधन का पर्व इस साल 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है
किस दिन है शुभ मुहुर्त
वैसे तो सावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को है, पर इस दिन भद्रा का साया होने की वजह से 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहिए
रक्षाबंधन
इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उनकी आरती उतारती हैं और तिलक लगाती हैं
आइए जानते हैं वो 5 चीजें जिनसे दिखेगी राखी की थाली बेहद खूबसूरत
अक्षत
रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली अक्षत जरूर रखे और अपने भाई के माथे पर अक्षत से तिलक करें
राखी
थाली में सबसे पहले राखी जरूर रखें. सबसे पहले भगवान को राखी अर्पित करें, फिर भाई की कलाई पर बांधे
रोली
राखी बांधने की रस्म भी माथे पर रोली के तिलक से ही शुरू होती है, रोली से तिलक करने से भाई को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है
दीपक
दीपक सकारात्मकता और प्रकाश का संचार करता है। इससे भाई-बहन का प्रेम हमेशा पवित्र बना रह सकता है
मिठाई
भाइयों को तिलक और रक्षा सूत्र के बाद मिठाई खिलाई जाती है. मिठाई खिलाने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है.