रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाता है.
Zee Rajasthan Web Team
Aug 22, 2023
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसके सुखी जीवन की कामना करती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
साथ ही राखी में तीन गांठ लगाने का क्या महतव है-
जब बहन अपने भाई को कलाई पर राखी बांधती है, तो रक्षा सुत्र (रक्षा सूत्र नियम) पर तीन गांठ लगाती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
तीन गांठ का संबंध त्रिदेव यानी कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश से है.
राखी की पहली गांठ
पहली गांठ भाई की आयु के लिए होता है. ऐसा कहा जाता है कि भाई की आयु लंबी होती है.
राखी की दूसरी गांठ
राखी की दूसरी गांठ बहन की लंबी आयु के लिए माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बहनें जब भाई को राखी (राखी उपाय) बांधती हैं, तो राखी की दूसरी गांठ उसकी खुद की आयु के लिए मानी जाती है. साथ ही त्रिदेव की कृपा भी बनी रहती है.
राखी की तीसरी गांठ
राखी की तीसरी गांठ भाई और बहन के रिश्ते में मिठास और सुरक्षा के लिए माना जाता है. इससे दोनों के पवित्र रिश्ते में मजबूती बनी रहती है.
अगर बहनें अपने भाई को राखी बांध रही है, तो शुभ मुहूर्त देखकर राखी के तीन गांठ बांधें और साथ ही इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए