राजसमंद के नाथद्वारा में बारिश का कहर, सड़क पर बहने लगे इंसान

Zee Rajasthan Web Team
Aug 19, 2024

बारिश ने जमकर कहर मचाया

राजसमंद के नाथद्वारा में बारिश ने जमकर कहर मचाया है.

सड़कें बनीं सैलाब

इसके चलते एक बार फिर बारिश के पानी का कहर दिखा.

बालक और युवती बहने लगे

बारिश के पानी में सड़क पर बालक और युवती बहने लगे.

लोगों ने बचाया

स्थानीय लोगों ने दोनों को बड़ी मुश्किल से पानी के बहाव से बचाया.

वाहन भी बहने लगे

पानी की तेज धार में दो पहिया वाहन भी बहने लगे.

बारिश में बुरा हाल

बारिश के समय मंदिर मार्ग पर ऐसा ही नजारा दिखता है.

नाला निर्माण

पिछली सरकार में 4 साल पहले नाला निर्माण शुरू हुआ था. 94 लाख की लागत से 2020 में निर्माण का कार्य शुरू हुआ था.

दूसरी बार ऐसा नजारा दिखा

लेकिन तेज रफ्तार में सड़क पर पानी बहने लगा. इस बारिश के सीजन में दूसरी बार ऐसा नजारा दिखा. सड़क पर घुटनों तक बारिश का पानी बहता हुआ नजर आया.

VIEW ALL

Read Next Story