इंस्टाग्राम की डिलीट चैट भी मिनटों में आ जाएगी वापस, बस ये Step करने है फॉलो

Ansh Raj
Nov 18, 2024

कई बार अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए यूजर अकाउंट से पूरी चैट डिलीट कर देते हैं.

इसके साथ वो जरूर संदेश भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं, जिन्हें शायद आप संभालकर रखना चाहते थे.

प्रोफाइल पर जाएं: प्रोफाइल पर जाएं और 'यॉर एक्टिविटी' के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

डाउनलोड यॉर इन्फॉर्मेशन का विकल्प चुनें: इसमें आपको नीचे की तरफ 'डाउनलोड यॉर इन्फॉर्मेशन' का विकल्प दिखाई देगा.

रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करें: रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अपना पासवर्ड एंटर करें.

ई-मेल आईडी पर मेल आएगा: इसके बाद आपको दर्ज ई-मेल आईडी पर एक मेल आएगा.

डाउनलोड इन्फॉर्मेशन को सिलेक्ट करें: यहां 'डाउनलोड इन्फॉर्मेशन' को सिलेक्ट करें.

मैसेज फोल्डर में जाएं: मैसेज फोल्डर में जाएं.

डिलीट हुई चैट देखें: यहां आपको डिलीट हुई चैट दिख जाएगी.

24 घंटे के अंदर

24 घंटे के अंदर ही डिलीट हुई चैट रिकवर की जा सकती है: अगर चैट डिलीट हुए इससे ज्यादा समय हो गया है तो फिर कुछ नहीं किया जा सकता.

ई-मेल के जरिए रिकवरी

डिलीट हुई चैट की रिकवरी ई-मेल के जरिए होती है, न कि ऐप पर.

VIEW ALL

Read Next Story