5 तत्व

विंड चाइम को प्रकृति के पांचों तत्वों जल, वायु, आग, पृथ्वी और धातु का सूचक माना जाता है.

Pragati Awasthi
Aug 15, 2023

विंड चाइम बनाती है बैलेस

इन सब के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए विंड चाइम लगायी जाती है.

वास्तु

ऐसे में इसे लगाते समय वास्तु के नियमों को मानना जरूरी है.

छोटी विंड चाइम

छोटी विंड चाइम को कभी भी दरवाजे या बड़े कमरे में नहीं लगाना चाहिए.

कम इफेक्टिव

क्योंकि इस विंड चाइम को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर नहीं जाती है.

सही जगह चुनें

विंड चाइम को ऐसी जगह लगाया जाए कि इसके नीचे कोई खड़ा हो सके.

पैसों का नुकसान

इन नियम का पालन नहीं करने पर घर में आर्थिक तंगी होती है.

यहां विंड चाइम को NO

किचन या मास्टर बेड रूम में चाइम नहीं लगाना चाहिए.

सेहत को नुकसान

किचन में विंड चाइम को लगाने से महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

9 रॉड वाला विंड चाइम

बेडरूम में विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए. वैसे आप खिड़की और बालकनी में 9 रॉड वाला विंड चाइम यूज कर सकते हैं

पूर्व या उत्तर दिशा

विंड चाइम अगर लकड़ी का हो तो पूर्व और दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

पश्चिम या उत्तर दिशा

स्टील या किसी और धातु के विंड चाइम के लिए पश्चिम और उत्तर दिशा शुभ है.

VIEW ALL

Read Next Story