राजस्थान के इस जिले में है विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा

Anuj Singh
Jul 20, 2024

सावन

22 जुलाई महादेव का पवित्र महीना सावन की शुरूआत होने जा रही है.

विश्व की सबसे बड़ी

राजस्थान के नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी भगवान शिव की प्रतिमा बनी है.

गणेश टेकरी पहाड़ी

नाथद्वारा की गणेश टेकरी पहाड़ी पर भगवान शिव प्रतिमा स्थापित है.

ध्यान मुद्रा

यहां भगवान शिव ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं.

मूर्तिकार

इस मुर्ती को मूर्तिकार नरेश कुमार ने तैयार किया है.

मजबूती

मुर्ती की मजबूती ऐसी है कि कई वर्षो तक इसी तरह खड़ी रहेगी.

आधुनिक लेजर

यहां भगवान शिव के सामने आधुनिक लेजर लाइटें लगाई गई हैं.

ऊंचाई

इस शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 फीट है.

पंचधातु

इस प्रतिमा को बनाने में 30,000 पंचधातु का उपयोग हुआ है.

जानकारी के अनुसार,इसको बनाने में 90 इंजीनियरों और 900 कारीगरों की मदद लगी थी.

प्रतिमा

ये भगवान शिव की प्रतिमा 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आ जाती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story